अयोध्या में अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 19 को
नारनौल, 16 दिसंबर (निस)
अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आगामी 19 दिसंबर को अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में अयोध्या में आयोजित की जाएगी। बैठक में भाग लेने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज जिला महेंद्रगढ़ के जिला अध्यक्ष सेठ संदीप नूूनीवाला के नेतृत्व में पदाधिकारी अग्रवाल सभा नई मंडी नारनौल से रवाना हुए। बैठक में हिस्सा लेने के लिए नारनौल से रवाना होने वालों में प्रदेश युवा महासचिव रवि गर्ग उर्फ मोनू भाटा, जिला उपाध्यक्ष तुलसी गोयल, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र बंसल, जिला संगठन सचिव सुमत जैन, जिला सचिव नवीन केडिया, यश जैन, अभिषेक अग्रवाल, हिमांश गर्ग, हितांश गर्ग, जिला महिला उपाध्यक्ष नीता गुप्ता, जिला महिला महासचिव रितु गोयल, जिला महिला सचिव रितु बंसल, जिला सचिव नीरू गर्ग, जिला कार्यकारिणी सदस्य शीतल गर्ग, जिला कार्यकारिणी सदस्य बबली जैन, जिला कार्यकारिणी सदस्य वंदना अग्रवाल, इशिका गुप्ता, मानसी बंसल, लियांशी गर्ग, कृतिका अग्रवाल आदि शामिल हैं।
अग्रवाल वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष संदीप नूूनीवाला ने बताया 19 दिसंबर को बैठक के बाद श्री राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए जाएंगे। नूनीवाला ने बताया की अग्रवाल वैश्य समाज की पांच दिवसीय यात्रा 16 दिसंबर को चित्रकूट से शुरू होगी। उसके बाद प्रयागराज होकर 18 दिसंबर को रात्रि अयोध्या पहुंचेगी। अग्रवाल वैश्य समाज की इस यात्रा के संयोजक रोहतक से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष तायल होंगे।
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश युवा महासचिव रवि गर्ग उर्फ मोनू भाटा ने बताया कि यात्रा के लिए अग्रवाल वैश्य समाज के सभी सदस्यों में काफी उत्साह है। सदस्य इस यात्रा में चित्रकूट में प्रभु राम और माता जानकी के बनवास के दौरान बिताए गए साढ़े ग्यारह वर्ष के संपूर्ण इतिहास के बारे में जानेंगे।