अग्रवाल समाज सभा ने गायों को लगाई रिफ्लेक्टर बेल्ट
09:00 AM Feb 12, 2024 IST
मोगा, 11 फरवरी (निस)
अग्रवाल समाज सभा ने गायों पर रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाई। इस अवसर पर सभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय कंसल के अतिरिक्त सभा के राजीव सिंगला, जीवन गोयल, दविंदर सिंगल, प्रदीप कुमार, संतराम गोयल, सुरेश अरोड़ा, वीपी सेठी, सूरज अग्रवाल, केके मित्तल, भीमसेन सिंगल, राजकुमार आदि उपस्थित थे। इस मौके पर जीवन गोयल तथा दविंदर सिंगल ने कहा कि अंधेरे में और सर्दी के मौसम में विजिबिलिटी कम होने के कारण गायों के साथ जानलेवा दुर्घटना होती रहती हैं। इसके मद्देनजर संस्था ने एक बैठक कर गायों को रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाने का फैसला लिया था।
सभा के सदस्यों ने अपील की कि सरकार भी गायों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष कदम उठाएं।
Advertisement
Advertisement