मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अग्रवाल समाज ने पार्टियों से मांगी राजनीति में हिस्सेदारी

11:07 AM Oct 03, 2023 IST
पंचकूला में सोमवार को अग्रवाल समाज की बैठक में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान सुरेश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन विजय बंसल व अन्य। -हप्र

पंचकूला, 2 अक्तूबर (हप्र)
राजनीति में अग्रवाल समाज को बराबर हिस्सेदारी न मिलने पर अग्रवाल समाज में रोष है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सोमवार को अग्रवाल वैश्य समाज छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष दीपांशु बंसल ने बैठक का आयोजन किया, जिसमें इस मुद्दे को उठाया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी प्रधान सुरेश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बंसल, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान अशोक बुवानीवाला ने शिरकत की। बैठक में एक स्वर में अग्रवाल समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर कमेटियों का गठन करने की जरूरत बताई। इसके लिए राजनीतिक दलों को ज्ञापन देकर मांग को पूरा करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्यातिथि सुरेश गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि हक के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
पूर्व चेयरमैन एडवोकेट विजय बंसल ने कहा कि अग्रवाल समाज को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नकारा जाता रहा है। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज निरंतर अग्रवाल समाज के हिस्सेदारी के लिए लड़ाई लड़ रहा है, जिसके लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अमित जिंदल ने सभी अग्रवाल समाज के लोगों को 15 अक्तूबर को पंचकुला में होने वाली महाराजा अग्रसेन जयंती के लिए आमंत्रित किया। बैठक में वेणु अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल नन्हा, मुकेश बंसल, संजय बंसल, राजीव गुप्ता, कुलदीप गर्ग, बीडी मित्तल, प्रो शशि गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, वीरेंद्र बंसल, अशोक जिंदल, अमित जिंदल, बृज लाल, केके सिंगला, सुमित अग्रवाल, कोणार्क बुवानीवाला, हिमांशु गोयल व अन्य ने भी शिरकत की।

Advertisement

Advertisement