मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आगा खां संग्रहालय ने हटाई ‘काली’ की प्रस्तुति

12:13 PM Jul 07, 2022 IST

टोरंटो, 6 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

आगा खां संग्रहालय ने कहा है कि वह हिंदू समुदाय की भावनाओं के आहत होने पर गहरा खेद व्यक्त करता है और उसने विवादित फिल्म की सभी ‘आपत्तिजनक सामग्री’ हटाने के भारतीय मिशन के आग्रह के बाद वृत्तचित्र ‘काली’ की प्रस्तुति को हटा दिया है। टोरंटो निवासी फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई ने शनिवार को ट्विटर पर अपने वृत्तचित्र ‘काली’ का पोस्टर साझा किया था, जिसमें देवी काली को धूम्रपान करते और हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा पकड़े दर्शाया गया था। इसके बाद हैशटैग ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलई’ के साथ सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। उनके खिलाफ मंगलवार को दिल्ली और यूपी में केस भी दर्ज किया गया था।

अब टीएमसी सांसद मोइत्रा की टिप्पणी पर विवाद

Advertisement

कोलकाता (एजेंसी) : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की देवी काली पर विवादास्पद टिप्प्णी को लेकर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने बुधवार को उनकी गिरफ्तारी की मांग की। भाजपा ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मोइत्रा के खिलाफ 10 दिनों में कार्रवाई नहीं की गई तो वह अदालत का रुख करेगी। मोइत्रा ने मंगलवार को यह टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया कि जिस तरह हर व्यक्ति को अपने तरीके से देवी-देवताओं की पूजा करने का अधिकार है, उसी तरह बतौर एक व्यक्ति उन्हें देवी काली के मांस भक्षण करने वाली एवं मदिरा स्वीकार करने वाली देवी के रूप में कल्पना करने का पूरा अधिकार है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार और राज्य पुलिस नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के लिए बहुत सक्रिय रही है। लेकिन, मोइत्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने मोइत्रा के बयान से दूरी बना ली है और कहा कि वह इसका समर्थन नहीं करती है।

Advertisement
Tags :
‘काली’प्रस्तुतिसंग्रहालय