For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव जीतने के बाद 24 घंटे आपके बीच रहकर ही लडूंगा विकास की लड़ाई : राजेश जून

11:05 AM Sep 10, 2024 IST
चुनाव जीतने के बाद 24 घंटे आपके बीच रहकर ही लडूंगा विकास की लड़ाई   राजेश जून
बहादुरगढ़ में जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित करते निर्दलीय उम्मीदवार राजेश जून।
Advertisement

बहादुरगढ़, 9 सितंबर (निस)
सौलधा गांव मेरे घर परिवार जैसा है। गांव की 36 बिरादरी ने हमेशा मेरा साथ दिया है। मैं समस्त गांव वासियों का धन्यवाद करता हूं और जीवन भर इनका आभारी रहूंगा। यह बात हलका समाजसेवी व निर्दलीय उम्मीदवार राजेश जून ने गांव सौलधा में 17वें देसी घी के विशाल भंडारे में पहुंचकर दादा मालदे के चरणों में नमन करने के बाद गांववासियों को संबोधित करते हुए कही। राजेश जून ने ग्रामीणों को 11 सितंबर को अपने चुनावी नामांकन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा की यह चुनाव बहादुरगढ़ की जनता का चुनाव है, इस बार चुनाव में आपको सच और झूठ में से सच को चुनना है। झूठे दगाबाज लोगों ने आपके साथ छल किया है, आपके विश्वास को ठेस पहुंचाई है, उनको सबक सिखाना है। राजेश जून ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि चुनाव जीतने के बाद 24 घंटे आपके बीच में रहकर आपकी हर समस्या के समाधान की लड़ाई लडूंगा। गांव वासियों ने राजेश जून का जोरदार स्वागत किया गया और उनका साथ देने का भरोसा दिया। इसके बाद शहर के सेक्टर 6 स्थित सीनियर सिटीजन क्लब के निवासियों द्वारा आयोजित बैठक में पहुंचकर राजेश जून ने बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया व समस्त सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement