For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकारी स्कूल में हुई तोड़फोड़ के बाद आक्रोषित छात्राओं ने लगाया जाम

09:49 AM Sep 17, 2024 IST
सरकारी स्कूल में हुई तोड़फोड़ के बाद आक्रोषित छात्राओं ने लगाया जाम
झज्जर के सिलानी गांव में नेशनल हाईवे जाम कर सड़क पर बैठी छात्राएं।
Advertisement

झज्जर, 16 सितंबर (हप्र)
सरकारी स्कूल के बंद कमरों में हुई तोड़फोड़ और सरकारी रिकार्ड व सरकारी किताबों को फाड़ने के मामले में आक्रोषित छात्राओं ने सोमवार को झज्जर-रिवार्ड नेशनल हाईवे जाम कर दिया। करीब घंटाभर लगाए गए इस जाम की वजह से वाहन चालकों व आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। डीएसपी अनिरूद्ध चौहान के आश्वासन पर छात्राओं ने लगाए गए इस जाम को खोला। जिसके बाद ही नेशनल हाईवे पर स्थिति सामान्य हो पाई। मामला झज्जर के गांव सिलानी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है। जानकारी अनुसार शनिवार व रविवार की छुट्टी के बाद ही सोमवार को लड़कियों का यह स्कूल खुला था।
स्कूल खुलने पर छात्राओं और स्टॉफ ने सभी कमरों में तोड़फोड़ पाई और सरकारी रिकार्ड व स्कूल के एक कमरे में रखी सरकारी किताबों को फाड़ने का दृष्टांत देखा गया। उसके बाद स्कूल की छात्राएं आक्रोषित हो गई। पहले तो उन्होंने स्कूल के मुख्य गेट पर धरना दिया,लेकिन बाद में वह सड़क पर जमा हो गई और यहीं पर सड़क के बीचों बीच बैठकर झज्जर-रिवाड़ी नेशनल हाईवे जाम कर दिया। जाम लगाए जाने के दौरान छात्राओंं ने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। छात्राओं द्वारा लगाए गए इस जाम की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली तो डीएसपी अनिरूद्ध चौधरी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझा-बुझाकर करीब एक घंटे बाद जाम खुलवाया। मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों के सामने छात्राओं और स्कूल के स्टॉफ ने घटना को लेकर विस्तार से बताया। इनका कहना था कि स्कूल में अब तक करीब आधा दर्जन घटनाएं इस प्रकार की हो चुकी है। यह घटनाएं तभी होती है जब स्कूल में लगातार दो दिन की छुट्टी होती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement