दो बेटियों के बाद एक साल के बेटे की भी मौत
रोहतक, 15 नवंबर (निस)
गांव कबूलपुर में अपने चार बच्चों को जहर देने के मामले में देर रात तीसरे बच्चे ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि सात साल की बेटी की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार गांव कबुलपुर निवासी सुनील ने अपनी तीन बेटियां व एक बेटे को मिठाई में मिलाकर जहरीला पदार्थ खिला दिया था, जिससे दो बेटियों की मंगलवार को ही मौत हो गई थी, जबकि उपचार के दौरान बुधवार सुबह एक साल के बेटे ने भी दम तोड़ दिया। सात साल की बेटी अभी जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और इस बारे में परिजनों से पता किया। पुलिस ने इस संबंध केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी फर्नीचर का काम करता है और उस पर काफी कर्ज भी है, जिससे परेशान होकर आरोपी ने यह कदम कदम उठाया है। पुलिस ने तीनों बच्चों के शवो का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
आरोपी पिता पुलिस गिरफ्त से बाहर
पुलिस ने पीड़िता सुमन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक साथ तीन बच्चों की मौत के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है।