मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बीस साल के संघर्ष के बाद 629 प्लाट धारकों की एक्सटेंशन फीस ब्याज सहित माफ

11:10 AM Aug 20, 2024 IST

फरीदाबाद, 19 अगस्त (हप्र)
बीस साल के संघर्ष के बाद सेक्टर तीन के 629 नागरिकों के ऊपर लगाई जा रही एक्सटेंशन फीस को एचएसवीपी ने ब्याज सहित माफ कर दिया गया है। जिसका पत्र भी जारी कर नागरिकों को सूचित कर दिया है। ये सभी 36 वर्गगज के प्लाट हैं। आवास कल्याण समिति के प्रधान राजेंद्र सिंह भाटी व सचिव रामनिवास शर्मा ने इस जटिल कार्य को करवाने का पूरा श्रेय सेक्टर तीन रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा व सचिव रतनलाल राणा तथा उनकी पूरी टीम को दिया है। जिन्होंने पिछले डेढ़ दो साल से निरंतरता में संघर्ष किया और आखिरकार एक्सटेंशन फीस को ब्याज सहित माफ करवाने में सफलता मिली। एक्सटेंशन फीस ब्याज सहित माफ होने से नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सेक्टर तीन आवास कल्याण समिति द्वारा सोमवार को यहां एक कार्यक्रम आयोजित कर रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन के प्रधान सुभाष लांबा और सचिव रतनलाल राणा का नागरिक अभिनंदन किया।
सुभाष लांबा व रतनलाल ने इस अवसर पर कहा कि नागरिकों द्वारा इस उत्साहवर्धन करने से हमें और अधिक क्षमता से काम करने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने ही गुरुग्राम कैनाल के साथ लगते 60 वर्ग गज के मकानों के ऊपर से गुजर रही 66 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन को भी शिफ्ट करवाने में भारी सफलता मिली थी। इस अवसर पर आवास कल्याण समिति के पदाधिकारी प्रदीप शर्मा, श्याम सिंह चीलवाल, मास्टर प्रदीप सिंह, मास्टर समय सिंह, शंकर, मनोज कंठ, विद्यापति, उमेश मिश्रा, रामनिवास लावण्या मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement