मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नौ घंटे में 58 किलोमीटर पदयात्रा कर प्राचीन देवी मंदिर में नवाया शीश

09:00 AM Apr 13, 2024 IST
बूडिया के गांव तेलीपुरा से हिमाचल प्रदेश के त्रिलोकपुर स्थित मां बाला सुंदरी के दरबार में पहुंचे कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेश सचिव रोहित गुर्जर। -निस

जगाधरी, 12 अप्रैल (निस)
भगवान की उपासना करने का सभी का अपना-अपना अंदाज है। कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेश सचिव रोहित गुर्जर तेलीपुरा पिछले कई साल से नवरात्रों में कई किलोमीटर की पदयात्रा कर देवी मां के दर्शन करते हैं। वे अब तक 7 बार त्रिलोकपुर हिमाचल प्रदेश स्थित मां बाला सुंदरी मंदिर व यूपी के बेहट इलाके में स्थित मां शाकुंभरी देवी के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। अब रोहित ने त्रिलोकपुर स्थित मां बाला सुंदरी मंदिर में पदयात्रा कर शीश नवाया। रोहित ने बताया कि शाम को चलकर तड़के वे मां के भवन में पहुंचे। वे लगातार चलते रहे। 58 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर वह त्रिलोकपुर में मां के भवन पहुंचे। उन्होंने साढ़े 9 घंटे में पदयात्रा पूरी की। रोहित गुर्जर ने बताया कि उनकी इच्छा यूपी के बेहट इलाके में स्थित मां मां शाकुंभरी देवी के दरबार में हाजिरी लगाने की है। इससे उन्हें हिम्मत, शक्ति व शांति मिलती है। पदयात्रा का उनका मकसद विश्व शांति व सुख-समृद्धि की मंगल कामना है। उनकी इच्छा मां के दरबार में कम से कम 21 पदयात्राएं करने की है।

Advertisement

Advertisement