For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बात बेनतीजा रहने के बाद एसई आफिस पर धरना

08:01 AM Sep 07, 2024 IST
बात बेनतीजा रहने के बाद एसई आफिस पर धरना
अम्बाला शहर में शुक्रवार को एसई आफिस परिसर में धरना-प्रदर्शन करते एचएसईबी यूनियन के सदस्य। -हप्र

अम्बाला शहर, 6 सितंबर (हप्र)
आज सर्किल कार्यालय अम्बाला के प्रांगण के बाहर एचएसईबी वर्कर यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन जारी रहा। यूनियन का आरोप है कि कार्यकारी अभियंता अम्बाला कैंट द्वारा झूठे पत्र बनाकर और अपनी पावर का नाजायज फायदा उठाकर लगातार कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है। इसलिए उस अधिकारी की पावर से न्यूट्रल किया जाय और तुरंत प्रभाव से किसी दूसरे अधिकारी को वहां का चार्ज दिया जाय। रहा। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता सर्किल सचिव राज कुमार सेहला ने की और मंच का संचालन यूनिट सचिव अम्बाला शहर रविंद्र कुमार ने किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से कैंट यूनिट से प्रधान सतबीर सिंह, सचिव सोनू यादव, वाइस प्रधान मुकेश कुमार, सिटी यूनिट से प्रधान सुदेश कुमार, हैप्पी पांचाल, नारायणगढ़ यूनिट से सचिव राजेश कुमार, सुशील कुमार, रंजीत सिंह और सर्किल के अधीन सभी बिजली बोर्ड के ऑफिस फील्ड के कर्मचारियों ने भाग लिया। यूनिट प्रधान सतबीर देशवाल ने कहा कि विरोध प्रदर्शन की ताकत के चलते प्रशासन द्वारा लगातार मीटिंग यूनियन प्रतिनिधिमंडल से की जा रही है लेकिन एक अधिकारी की हठधर्मिता के सामने सारे अधिकारी नतमस्तक नजर आ रहे है।
सर्किल सचिव राज कुमार सेहला ने बताया यूनियन प्रतिनिधिमंडल की एसडीएम के साथ हुई बात बे नतीजा रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement