मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गर्मी की छुट्टियों के बाद मैक्स आर्थर मैकालिफ स्कूल में लौटी रौनक

07:41 AM Jul 02, 2025 IST
मैक्स आर्थर मैकॉलिफ पब्लिक स्कूल, समराला की प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा बच्चों को संबोधित करते हुए। -निस

समराला, 1 जुलाई (निस)
स्थानीय मैक्स आर्थर मैकालिफ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी गर्मियों की छुट्टियों के बाद बड़े उत्साह और खुशी के साथ स्कूल पहुंचे। शिक्षकों ने सकारात्मक माहौल प्रदान करते हुए शैक्षणिक वर्ष को पूरा करने के लिए रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाकर छात्रों का जोशीला स्वागत किया। इस दिन को यादगार बनाने के लिए सुबह की प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने ईश्वर का गुणगान करने के बाद पूरे शैक्षणिक वर्ष को अनुशासन में रहते हुए पूर्ण तन्मयता और लगन से पूरा करने का संदेश दिया।
प्रधानाचार्या डॉ. मोनिका मल्होत्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों ने इन छुट्टियों में कई नए अनुभव भी प्राप्त किए होंगे। उन्होंने मौसम की नजाकत को समझते हुए स्वास्थ्य और खानपान का ध्यान रखने के सुझाव भी दिए।

Advertisement

Advertisement