For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रेप-4 हटने के बाद अब अवैध कॉलोनाइजेशन पर बड़ी कार्रवाई का रास्ता हुआ साफ

08:20 AM Dec 09, 2024 IST
ग्रेप 4 हटने के बाद अब अवैध कॉलोनाइजेशन पर बड़ी कार्रवाई का रास्ता हुआ साफ
जींद में नए बस अड्डे के पास विकसित की जा रही अवैध मार्केट का फाइल फोटो। -हप्र
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 8 दिसंबर
प्रदूषण का स्तर कम होने और हवा की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही 5 दिसंबर को ग्रेप-4 के प्रतिबंध समाप्त हो गए।
इन प्रतिबंधों की समाप्ति के बाद अब जींद में बहुत बड़े स्तर पर हो रहे अवैध कॉलोनाइजेशन पर बड़ी कार्रवाई होगी।
इससे आने वाले कुछ दिन जींद में उस भू- माफिया के लिए बहुत भारी साबित होंगे, तो बहुत बड़े स्तर पर अवैध कॉलोनाइजेशन में लगा हुआ है, और जिसने ग्रेप-4 के नियमों अपने लिए ढाल की तरह इस्तेमाल किया था।
ग्रेप-4 के चलते किसी भी तरह के नए निर्माण करने और निर्माण गिराने पर एनजीटी की तरफ से रोक लगी हुई थी। इस दौरान जींद में जिला नगर योजनाकार विभाग अवैध कॉलोनाइजेशन पर कार्रवाई करने से बच रहा था। विभाग अवैध कॉलोनाइजेशन पर पीला पंजा नहीं चलाने के लिए ग्रेप-4 के नियमों का हवाला दे रहा था। खुद जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जींद के जिला नगर योजनाकार विभाग को जींद में अवैध कॉनाइजेशन को गिराने के निर्देश दिए थे।

Advertisement

पाबंदियाें के बावजूद हो रहा था अवैध निर्माण

ग्रेप-4 के नियमों के बंधन में बंधे विभाग के हाथों का फायदा उठा रहा था भू-माफिया ग्रेप-4 के नियमों में जिला नगर योजनाकार विभाग के बंधे हुए हाथों का फायदा उठाने में भू-माफिया जुटा था, और रात-दिन अवैध निर्माण में लगा हुआ था। इसके भले ही बहुत बड़े स्तर पर जींद में प्रदूषण फैल रहा था, और जींद का एक्यूआई स्तर लगभग 500 तक पहुंचने में भू-माफिया द्वारा प्रतिबंधों के बावजूद रात-दिन किए जा रहे अवैध निर्माण का भी बड़ा योगदान था।

ग्रेप-4 हटा, अब होगी कार्रवाई, भू-माफिया में हड़कंप

वायु की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही सोमवार से ग्रेप-4 हट गया। ग्रेप-4 हटने के बाद अब जींद में अवैध कॉलोनाइजेशन पर बड़े स्तर पर कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा खुद जींद के नए बस स्टैंड के पास कई एकड़ कृषि योग्य भूमि पर अवैध रूप से मार्केट विकसित किए जाने से लेकर सफीदों रोड पर विकसित की जा रही अवैध मार्केट के साथ-साथ उचाना, सफीदों और नरवाना में अवैध कॉलोनाइजेशन की साइट निर्धारित कर उन पर करवाई की बात कह चुके हैं। पिछले सप्ताह डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा था कि ग्रेप-4 हटते ही जींद में अवैध कॉलोनाइजेशन पर बहुत बड़े स्तर पर कार्रवाई होगी। इससे अब जींद, नरवाना, उचाना और सफीदों में अवैध कॉलोनाइजेशन पर बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है। इससे उस भू- माफिया के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, जो भोले -भाले लोगों को अपने द्वारा विकसित की जा रही अवैध मार्केट में दुकान और शोरूम तथा अवैध कॉलोनी में रिहायशी प्लाट बेचकर मोटा मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं।

Advertisement

अब होगी जिला नगर योजनाकार विभाग की असली परीक्षा

जींद, नरवाना, उचाना और सफीदों में बड़े स्तर पर अवैध कॉनाइजेश पर कार्रवाई के मामले में अब जिला नगर योजनाकार विभाग की असली परीक्षा होगी। अभी तक यह विभाग ग्रेप-4 के नियमों का हवाला देकर अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाने में अपनी असमर्थता जाहिर कर रहा था। अब विभाग के हाथ ग्रेप-4 के नियमों के बंधन से आजाद हो गए हैं। डीसी मोहम्मद इमरान रजा पहले ही विभाग को अवैध कॉलोनाइजेशन पर बड़ी कार्रवाई के आदेश दे चुके हैं। इसके बाद भी जिला नगर योजनाकार विभाग अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं करता है, तो फिर अवैध कॉलोनाइजेशन करने वालो और भू-माफिया के साथ जिला नगर योजनाकार विभाग की मिलीभगत उजागर हो जाएगी। वैसे जींद की जिला नगर योजनाकार कह चुकी हैं कि जींद में अवैध कॉलोनाइजेशन पर कार्रवाई होगी। विभाग जींद के नए नए बस अड्डे के पास अवैध रूप से विकसित की जा रही मार्केट के मामले में एफआईआर दर्ज करवाने से लेकर इस जमीन के खसरा नंबर तक जारी कर चुका है।

Advertisement
Advertisement