बारिश के बाद करीरा व खेड़ी में पौधारोपण शुरू
07:28 AM Jul 15, 2025 IST
Advertisement
कनीना (निस) :
Advertisement
मानसून की बारिश होने के बाद क्षेत्र में पौधारोपण का कार्य प्रारंभ हो गया है। सोमवार को कनीना सब डिवीजन के करीरा गांव के ग्रामीणों ने गांव के पार्क में अौर खेड़ी गांव में बने धार्मिक स्थल पर विभिन्न प्रजाति के दर्जनभर पौधे लगाए। साथ ही उनकी देखरेख का भी संकल्प लिया है। भूतपुर्व सैनिक संगठन की ओर से बरसात के मौसम में पौधे लगाए गए हैं। दूसरी ओर खेड़ी गांव में बने धार्मिक स्थल पर भी पौधारोपण किया गया है। शिवकुमार ने बताया कि इस स्थान के प्रति ग्रामीणों की अगाध आस्था है। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न प्रजाति के सैंकडों पौधे लगाए। इस मौके पर सुमेर सिंह, वेदप्रकाश, रामअवतार, सुरेश कुमार, जयसिंह, अजय यादव, निरंजन, हवासिंह, शांति देवी, राजेश व संतरा उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement