मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बैठक के बाद एनपीए बंद करने का फैसला पलटा

12:36 PM Jun 04, 2023 IST

शिमला, 3 जून (निस)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अपना एक और फैसला पलट दिया है। इसी के साथ सरकार और डॉक्टरों के बीच हुई बातचीत के बाद डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक खत्म हो गई।

सरकार ने डाॅक्टरों को दिए जाने वाले एनपीए को बंद करने के अपने फैसले को वापस लेने का फैसला किया है। सरकार द्वारा इस फैसले को पलटने के बाद डॉक्टरों ने भी अपनी पेन डाउन स्ट्राइक वापस ले ली है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के बीच आज शिमला में हुई बैठक के बाद सरकार ने अपने फैसले को पलटने का निर्णय लिया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि सरकार ने डाॅक्टरों का एनपीए बंद नहीं किया है। जो अधिसूचना जारी हुई है वह नये भर्ती होने वाले डाॅक्टरों को लेकर है। उन्होेंने कहा कि जब नयी भर्ती होगी, उस इस अधिसूचना पर विचार किया जाएगा। बैठक में डाॅक्टरों की अन्य मांगों पर भी विचार हुआ और सहमति बनी। प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅक्टर राजेश राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद एसोसिएशन ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही इस अधिसूचना को वापस ले लेगी।

Advertisement

Advertisement