स्वास्थ्य मंत्री के हस्तक्षेप के बाद सिविल अस्पताल नारनौल को मिली 2 महिला डॉक्टर
नारनौल, 9 नवंबर (हप्र)
नारनौल सिविल अस्पताल में महिला चिकित्सकों की कमी को देखते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा हरियाणा ने दो महिला गायनोलॉजिस्ट की ड्यूटी लगा दी है। इन दोनों चिकित्सकों को गुरुग्राम से ट्रांसफर कर यहां भेजा गया है।
इन दोनों चिकित्सकों की नियुक्ति स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के हस्तक्षेप के बाद की गई है।
गौरतलब है कि नारनौल के नागरिक अस्पताल में लेडी चिकित्सक नहीं थी।
महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण प्रसव करवाने वाली महिलाओं की परेशानी हो रही थी तथा उन्हें निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा था। इसी परेशानी का देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा हरियाणा को नारनौल नागरिक अस्पताल में महिला चिकित्सक लगाने के लिए लिखा था। इसके बाद गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल से डॉक्टर मीनाक्षी तथा पटौदी से डॉक्टर योगेश्वरी का स्थानांतर तुरंत प्रभाव से नारनौल के नागरिक अस्पताल में कर दिया गया है।