मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदर्शन के बाद निगम आयुक्त कार्यालय का किया घेराव

07:50 AM Aug 13, 2024 IST
करनाल में सोमवार को निगम आयुक्त कार्यालय का घेराव करते कांग्रेस नेता एवं बस्ती के निवासी।  -हप्र

करनाल, 12 अगस्त (हप्र)
शिव कालोनी की स्लम बस्ती के निवासियों ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और निगम आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कांग्रेस के जिला संयोजक तरलोचन सिंह ने की। इस अवसर पर डाॅ. राजीव, रतनलाल कापड़िया, रानी कांबोज ने कहा कि स्लम एरिया में सीवरेज का पानी जमा रहता है। बरसात के दिनों में बुरा हाल हो जाता है। गंदा पानी जमा रहने से काफी बच्चे बीमार रहते हैं। मच्छरों के काटने से बड़े जख्म तक हो  जाते हैं।
पिछले पांच साल से भाट, सिकलीघर व कापड़िया व अन्य समाज के लोग इस समस्या को सरकार व निगम अधिकारियों के समक्ष उठा चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को गुस्साए लोगों ने सरकार व अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। काफी देर तक निगम कार्यालय के बाहर कालोनीवासी व कांग्रेस नेता डटे रहे। इसके बाद कमिश्नर ने वार्ता के लिए बुलाया और आश्वासन दिया कि 14 अगस्त तक समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। कालोनीवासियों और कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि को काले झंडे दिखा जाएंगे। इस अवसर पर तरलोचन सिंह, डाॅ. राजीव, रतनलाल कापड़िया, पृथ्वी भाट, कालूराम सीकलीगर, कैलाश, सन्नी चौधरी, रानी काबोज, अंशुल लाठर, रोहित जोशी, दया प्रकाश, राजिंद्र पप्पी व गगन मेहता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement