मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

प्रदर्शन के बाद न्याय महापंचायत ने स्टेट हाईवे पर लगाया जाम

10:48 AM Aug 18, 2024 IST
कनीना में स्टेट हाईवे पर बैठे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल। -निस

कनीना, 17 अगस्त (निस)
दादरी मार्ग पर उन्हाणी के पास 11 अप्रैल को जीएल स्कूल बस के साथ हुये हादसे में जान गंवाने वाले 6 विद्यार्थियों के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गठित न्याय महापंचायत ने शनिवार सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी महेंद्रगढ स्टेट हाईवे-24 पर बैठ गये और बच्चों के लिए न्याय की मांग की। बड़ी संख्या में लोगों के सड़क पर बैठने से रोड जाम हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की शिकायत सुनी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीणों ने शाम 7 बजे जाम खोल दिया। इससे पहले सुबह जाम की सूचना मिलने पर कनीना सदर थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार व सिटी थाना इंचार्ज रतन सिंह मौके पर पहुंचे। रतन सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे न्याय की मांग को लेकर अड़े रहे। इसके बाद थाना इंचार्ज को वापस बैरंग लौटना पड़ा। जाम के चलते पुलिस ने रूट डायवर्ट करवाए जिससे छोटे वाहन लिंक मार्गों से गुजरने लगे। सड़क के बीच धरने पर बैठे ग्रामीणों ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट दलबीर सिंह दुग्गल ने ग्रामीणों की समस्या को सुना और जिला प्रशासन के माध्यम से उनकी मांगें मंजूर करवाने का आश्वासन दिया। न्याय महापंचायत में युवा कांग्रेस नेता संदीप याव रामबास, पंकज हिंदू सरपंच खेडी, पंचायत समिति सद्स्य महिपाल नम्बरदार, मनदीप, नरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, हनुमान सिंह, अतरलाल मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement