मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस के बाद जेलेंस्की ने कहा- Thank you America

10:40 AM Mar 01, 2025 IST
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की वाशिंगटन में एक साक्षात्कार के दौरन। एपी/पीटीआई फोटो

न्यूयॉर्क, एक मार्च (भाषा)

Advertisement

Volodymyr Zelenskyy: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के साथ कहासुनी के बाद व्हाइट हाउस से रवाना होने के बाद यूक्रेन के समर्थन के लिए ट्रंप और अमेरिका का आभार व्यक्त किया।

शुक्रवार को ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की के प्रति तीखा रुख दिखाते हुए उनपर “लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने” का आरोप लगाया और कहा कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था।

Advertisement

इसके जवाब में जेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस से रवाना हो गए। व्हाइट हाउस से प्रस्थान के कुछ ही मिनट बाद, जेलेंस्की ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद। अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों का धन्यवाद। यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है, और हम बस उसी के लिए काम कर रहे हैं।”

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsTrump vs ZelenskyUkraine newsUS NewsVolodymyr Zelenskyअमेरिका समाचारट्रंप बनाम जेलेंस्कीडोनाल्ड ट्रंपयूक्रेन समाचारवोलोदिमीर जेलेंस्कीहिंदी समाचार