For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संघर्ष विराम के बाद PM मोदी ने की रक्षा मंत्री, NSA व तीन सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक

01:10 PM May 11, 2025 IST
संघर्ष विराम के बाद pm मोदी ने की रक्षा मंत्री  nsa व तीन सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक
फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @PMOIndia
Advertisement

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा)

Advertisement

India Pakistan Ceasefire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा शीर्ष अधिकारियों के साथ रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक सैन्य कार्रवाई रोकने पर भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बनने के एक दिन बाद हुई।

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और सेना के तीनों अंगों के प्रमुख शामिल हुए।

Advertisement

भारत ने पाकिस्तान पर सहमति की शर्तों का उल्लंघन करने का शनिवार रात आरोप लगाया था और उससे इस तरह के उल्लंघन से बचने के लिए उचित कदम उठाने तथा स्थिति से ‘‘गंभीरता और जिम्मेदारी'' के साथ निपटने का आह्वान किया था।

स्थिति अब शांत हो गई है लेकिन कई सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग कई दिनों तक जारी रही गोलाबारी और ड्रोन संबंधी घटनाओं के कारण अब भी आशंकित हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement