मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिलासपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य की गिरफ्तारी के बाद और आरोप सामने आये

08:03 AM May 25, 2025 IST

बिलासपुर, 24 मई (एजेंसी)
बंदला हाइड्रो अभियांत्रिकी महाविद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य की यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तारी के बाद शनिवार को कई और छात्राएं उनके खिलाफ आरोप के साथ सामने आयीं। इन छात्राओं ने प्राचार्य हिमांशु मोंगा पर शारीरिक और मानसिक शोषण करने तथा अनुचित कॉल करने और संदेश भेजने का आरोप लगाया है। छात्राओं के अनुसार, अगर वे मोंगा के फोन का जवाब नहीं देतीं, तो वह उनके नंबर काटने की धमकी देते थे। छात्राओं के अनुसार वे उन्हें अपने कार्यालय में मिलने के लिए भी कहते थे और जब वे जाती थीं, तो उनके साथ अनुचित व्यवहार करते थे। पुलिस ने 51 वर्षीय मोंगा को बृहस्पतिवार को एक वीडियो को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किया। उक्त वीडियो में आरोपी को अस्पताल में भर्ती एक छात्रा को कथित तौर पर कंबल के अंदर अनुचित तरीके से छूने की कोशिश करते देखा जा सकता है। पुलिस ने बताया कि कथित घटना मार्च 2024 की है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि मोंगा ने एक अन्य छात्रा के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया था, जब वह बीमार थी, जबकि एक अन्य छात्रा के साथ परीक्षा के दौरान दुर्व्यवहार किया गया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि मोंगा चुपके से उनका वीडियो बना लेते थे और जब छात्राएं अन्य संकाय सदस्यों से संपर्क करतीं तो वे उन पर चुप रहने का दबाव बनाते थे।

Advertisement

Advertisement