For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिर समस्या : एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन उड़ान रद्द

01:55 PM Jun 17, 2025 IST
फिर समस्या   एयर इंडिया की अहमदाबाद लंदन उड़ान रद्द
सांकेतिक फाइल फोटो
Advertisement

अहमदाबाद, 17 जून (भाषा)
अहमदाबाद से मंगलवार दोपहर लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण रद्द कर दी गई। एआई-159 फ्लाइट को को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपराह्न तीन बजे उड़ान भरनी थी। हवाईअड्डे के अधिकारी ने कहा, ‘ हमें सूचित किया गया है कि परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण उड़ान रद्द कर दी गई है। अहमदाबाद से लंदन जाने वाली मूल उड़ान जिसका कोड एआई-171 था, ने सोमवार से नए उड़ान कोड एआई-159 के साथ परिचालन फिर से शुरू किया।' अधिकारी ने हालांकि उड़ान रद्द होने के कारण के बारे में विस्तार से नहीं बताया। अहमदाबाद से 12 जून को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई उड़ान संख्या ‘एआई-171' को अब नया कोड एआई-159 दिया गया है। विमान दुर्घटना में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 241 लोगों की मौत हो गई थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement