For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कठोर तपस्या के बाद माता पार्वती ने किया भगवान शिव से विवाह

08:03 AM Jul 29, 2024 IST
कठोर तपस्या के बाद माता पार्वती ने किया भगवान शिव से विवाह
अम्बाला शहर में रविवार को शिव पार्वती विवाहोत्सव कथा सुनते श्रद्धालु।-हप्र

अम्बाला शहर, 28 जुलाई (हप्र)
भगवान शिव का विवाह श्री शिव मंदिर पीपल वाला सेवा मंडल द्वारा बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से बैंडबाजों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 22 जुलाई से यहां पर शिवपुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कथा वाचक पंडित भगवती प्रसाद ने कथा सुनाते हुए वर्णन किया कि हर वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। साथ ही शिवलिंग पर जल भी अर्पित किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती शादी के बंधन में बंधे थे। माता पार्वती भी भगवान शिव से विवाह करने की इच्छुक थी। सभी देवता गण इसी मत पर थे कि पर्वत राज कन्या का विवाह भगवान शिव से होना चाहिए।
इस अवसर पर निशा शर्मा द्वारा भजनों के माध्यम से भगवान शिव के विवाह गीत गाए। इस मौके पर पूर्व पार्षद राजबीर सिंह एवं गुरप्रीत कौर, सुरेंद्र मलहोत्रा, मुकेश कपूर, विनोद किशोर भार्गव, ब्रदी नाथ सोफ त, श्रेयांश जैन, ओंकार मलहोत्रा, त्रिमोहन शर्मा, प्रमोद मलहोत्रा, सुरेंद्र घई व प्रिया, ज्योति, आरती, प्रवेश वर्मा, कविता, अलका माकन ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement