For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिटायरमेंट के बाद हिमालय पर बिताऊंगा कुछ महीने : सीईसी

05:00 AM Jan 08, 2025 IST
रिटायरमेंट के बाद हिमालय पर बिताऊंगा कुछ महीने   सीईसी
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 जनवरी (एजेंसी)
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि अगले महीने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद वह मन की शांति के लिए कुछ महीने हिमालय में एकांतवास में बिताएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह अगले चार-पांच महीने मन की शांति के लिए, सुदूर हिमालय में जाएंगे, सभी चकाचौंध से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे कुछ एकांत और स्वाध्याय की
जरूरत है।’
वह 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। बिहार/झारखंड कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार ने वंचित तबकों के बच्चों को पढ़ाने की आकांक्षा का भी उल्लेख किया। कुमार ने कहा कि उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नगर निकाय के स्कूल में की, जहां कक्षा पेड़ के नीचे लगती थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने छठी कक्षा में एबीसीडी सीखनी शुरू की थी। हम एक स्लेट लेकर पेड़ के नीचे पढ़ने के लिए बैठ जाते थे। मैं उन जड़ों तक वापस जाना चाहता हूं और ऐसे बच्चों को पढ़ाना चाहता हूं।’
आयोग पर लगने वाले आरोपाें का जवाब उन्होंने शायराना अंदाज में दिया, ‘आरोप और इल्ज़ामात का दौर चले कोई गिला नहीं, झूठ के गुब्बारों को बुलंदी मिले, कोई शिकवा नहीं, हर परिणाम में प्रमाण देते हैं, पर वो बिना सबूत शक की नयी दुनिया रौनक करते हैं।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement