रिमांड के बाद लॉरेंस के गुर्गे जेल भेजे, हथियार सप्लायर रिमांड पर
हिसार, 5 दिसंबर (हप्र)
हिसार एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और चंडीगढ़ पुलिस की टीम पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों देवा गांव निवासी विनय और खरड़ अलीपुर गांव निवासी अजीत को हिसार सीआईए पुलिस ने दो दिन के रिमांड के बाद बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एनआईए की पूछताछ में सच कबूला
दोनों से मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने भी हिसार आकर पूछताछ की थी। अब चंडीगढ़ पुलिस दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर बम विस्फोट के मामले में पूछताछ करेगी। पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले पेटवाड़ गांव निवासी साहिल को प्रोडक्शन वारंट पर जींद जेल से गिरफ्तार किया। जहां से हिसार अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उसको दो दिन के रिमांड पर भेज दिया। अब पुलिस साहिल से हथियारों के बारे में पूछताछ करेगी और लॉरेंस गैंग से उसके कनेक्शन के बारे में भी पता लगाएगी।
जवाबी कार्रवाई में हुए थे घायल
आरोपियों की फायरिंग के बाद पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की और दोनों आरोपी पांवों में गोली लगने से घायल हो गए। बाद में दोनों आरोपियों को प्राथमिक चिकित्सा दिलवाने के लिए तुरंत सामान्य अस्पताल हिसार में दाखिल करवाया। सोमवार को उपचार के बाद हिसार के सामान्य अस्पताल से चिकित्सकों ने दोनों को छुट्टी दे दी जिसके बाद हिसार पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर ले लिया।
रिमांड के दौरान दोनों ने बताया कि साहिल पेटवाड़ ने उनको महम में हथियार सप्लाई किए थे जो अब जुलाना में हुई एक हत्या के मामले में जींद जेल में है। इस पर पुलिस ने साहिल पेटवाड़ को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और आज हिसार अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर ले लिया।
एसटीएफ के हाथ चढ़े थे आरोपी
मामले के अनुसार पिछले शुक्रवार 29 नवंबर को हिसार एसटीएफ टीम को मुखबिरी मिली थी। सूचना थी कि चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में हुए बम धमाके के मुख्य आरोपी विनय और अजीत हिसार के पीरांवाली गांव के पास हैं। आरोपियों के पास हथियार भी हैं। इस सूचना के बारे में उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस की टीमें भी हिसार में हैं। ये टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस पर चलायी गोलियां
इसके बाद दोनों टीमें आरोपियों को खोजने के लिए पीरांवाली गांव के पास पहुंची। रात करीब 7 बजे पीरांवाली गांव के पास दो युवक मोटरसाइकिल पर बैठे हुए दिखाई दिए। उप निरीक्षक संदीप ने दोनों को चेतावनी दी और आत्मसमर्पण के लिए कहा। दोनों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। उप निरीक्षक संदीप व उप निरीक्षक अनूप की बॉडी प्रोटेक्शन जैकेट पर गोली लगी।