For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

परिवार को कमरे में बंदकर घर से उड़ाये गहने, नकदी

11:05 AM Oct 13, 2024 IST
परिवार को कमरे में बंदकर घर से उड़ाये गहने  नकदी
Advertisement

रेवाड़ी, 12 अक्तूबर (हप्र)
जिला के गांव गढ़ी में चोर एक परिवार को कमरे में बंद कर घर से लाखों रुपयों जेवर व 15 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। गढ़ी बोलनी चौकी को दी शिकायत में गांव गढ़ी के हुकूम सिंह ने कहा कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। बीती शाम वह और उसका परिवार जब सो रहा था तो चोर घर में घुस गए और जिस कमरे में वह सो रहा था, चोरों ने उसे बाहर से बंद कर दिया। रात लगभग 3 बजे जब उसकी आंख खुली तो उसका कमरा बंद था। उसने तुरंत अपने बेटे साहिल को फोन कर बुलाया और कमरा खुलवाया। जांच में पता चला कि चोर दूसरे में कमरे में रखे बक्शे से लाखों रुपयों के सोने-चांदी के जेवर व 15 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए।

Advertisement

मुनीम के घर में चोरी

गांव खंडोडा में चोर धर्मशाला की छत से होते हुए एक मुनीम के घर में घुस गए और वहां से लाखों रुपयों जेवर व 20 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। बावल थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव खंडोडा के लालचन्द ने बताया कि बीती शाम को खाना खाकर वह बैठक में सो गया था। सुबह 5 बजे जब वह उठा तो बैठक के साथ लगते कमरे का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखर हुआ था। जांच करने पर पता चला कि चोर धर्मशाला की छत से होते हुए उनकी छत पर पहुंचा और घर में घुस गया। चोर कमरे में रखी संदूक का ताला तोडक़र 15 ग्राम सोने की चूडिय़ा, एक सोने का मंगलसूत्र, 1 जोड़ी सोने के कुंडल, पाजेब व 20 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement