For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जांच के बाद रिश्वत के आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा

09:54 AM May 16, 2025 IST
जांच के बाद रिश्वत के आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

सोनीपत, 15 मई (हप्र)
राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, राई में स्थित वल्र्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन में फूलों के बीच उगाई गए अफीम के मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में तत्कालीन सीआईए इंचार्ज पर विश्वविद्यालय प्रबंधन से रिश्वत मांगने के आरोप के बाद एसआईटी ने जांच कर आरोपी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि रुपये लेने के लिए एक अधिवक्ता को माध्यम बनाया था, लेकिन बाद में वकील ने राशि वापस लौटा दी। आरोपी के खिलाफ राई थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीआईए-1 में नियुक्त एएसआई सुरेंद्र की टीम ने 27 मार्च को राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, राई स्थित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन में अफीम के पौधे उगाने का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने माली उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर के गांव मेघमऊ निवासी संतलाल को गिरफ्तार कर 39 किलो 750 ग्राम वजन के पौधे बरामद किए थे। जांच में सामने आया था कि अफीम के बीज दिल्ली से मंगवाए गए थे। संतलाल के रिमांड के दौरान विवि के प्रशासनिक अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा का नाम सामने आया तो वह भूमिगत हो गया। संवेदनशील प्रकरण में जांच के लिए डीसीपी प्रबिना पी. की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया। 5 अप्रैल को गठित एसआईटी में एसीपी अजीत और एसीपी निधि नैन, सीआईए कुंडली प्रभारी जितेंद्र व साइबर सेल प्रभारी को शामिल किया गया था। एसआईटी ने जांच के बाद आरोपी इंस्पेक्टर तेजराम पर 8 मई को राई थाना में मुकदमा दर्ज कराया। एसीपी हैडक्वार्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद एसीपी निधि नैन की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। निधि नैन, एसीपी गोहाना ने बताया कि
मामले में जांच जारी है। हर पहलू पर गहनता से जांच कर तथ्य जुटाए जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement