For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मीटर लगाने के बाद दो साल से बिल भेजना भूला बिजली निगम

08:11 AM May 08, 2024 IST
मीटर लगाने के बाद दो साल से बिल भेजना भूला बिजली निगम
रादौर के गांव बापौली में घर के बाहर लगा बिजली का मीटर दिखाते जोगिन्द्र सिंह। -निस
Advertisement

रादौर, 7 मई (निस)
अक्सर अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहने वाला बिजली निगम एक बार फिर सुर्खियों में है। बिजली निगम की लापरवाही का एक मामला रादौर के गांव बापौली में सामनेे आया है। गांव बापौली में एक व्यक्ति के घर के बाहर बिजली का मीटर लगाने के करीब दो साल बाद भी बिजली निगम बिल भेजना भूल गया है।
रादौर के गांव बापौली के जोगिन्द्र सिंह पुत्र हरिचंद ने अपने नये मकान के बाहर बिजली का मीटर लगवाने के लिए बिजली निगम कार्यालय रादौर में सभी औपचारिकताएं पूरी कर फाइल जमा करवाई थी। इसके बाद बिजली निगम द्वारा जोगिन्द्र सिंह के घर के बाहर पोल पर बिजली का मीटर लगाकर उसके मकान में बिजली सप्लाई शुरू कर दी थी।
बिजली मीटर लगाने के बाद बिजली निगम जोगिन्द्र सिंह को बिजली का बिल भेजना भूल गया। करीब दो साल से बिजली का बिल न आने से जोगिन्द्र सिंह बहुत ही परेशान है। बिजली का बिल न आने के मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति अनेक बार बिजली निगम कार्यालय के चक्कर काट आया, लेकिन हर बार अगले मास बिजली का बिल भेजने की बात कहकर उसे टरका दिया जाता रहा। करीब दो साल से पीड़ित व्यक्ति को बिजली का बिल नहीं भेजा गया। बिजली का बिल न आने से जोगिन्द्र सिंह बहुत ही परेशान है। जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि वह छोटे से किसान परिवार से संबंध रखता है और खेती करता है।
बार-बार फरियाद करने के बाद भी उसे बिजली निगम बिल नहीं भेज रहा है। उसने बताया कि करीब दो साल पहले उसने बिजली का घर पर कनेक्शन लिया था। बाकायदा उसके घर के बाहर बिजली निगम की ओर से बिजली का मीटर खंभे पर लगाया गया है, लेकिन बार बार कहने के बाद भी बिल नहीं भेजा जा रहा है।
जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि अगर उसे दो साल का बिजली का बिल एक बार भेजा गया तो वह उसे कैसे भर पायेगा। पीड़ित ने बताया कि कोई अगर व्यक्ति समय पर बिजली का बिल जमा न करवाये तो विभाग उसके ऊपर जुर्माना ठोक देता है और ज्यादा समय होने पर बिजली का कनेक्शन काट देते हैं। लेकिन उसे बिल नहीं भेजा जा रहा है।

बिजली निगम के एसडीओ बोले

बिजली निगम के एसडीओ पंकज देशवाल ने बताया कि बिजली बिल क्यों नहीं भेजा जा रहा है, यह जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि जल्दी ही जोगिन्द्र सिंह का बिजली का बिल भिजवा दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×