लड़कियों को कीटनाशक देने के बाद पिलाया था पानी
सोनीपत, 12 अगस्त (निस)
कुंडली थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बहनों से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उनकी कीटनाशक पिलाकर हत्या करने के मामले में रिमांड के दौरान आरोपियों ने सनसनीखेज खुलासा किया। उन्होंने जहर के जल्द असर के लिए कीटनाशक पिलाने के बाद लड़कियों को पानी पिला दिया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने घटना वाले दिन देर शाम ही षड्यंत्र रच लिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खून से सने भी कपड़े बरामद किए हैं।
कुंडली थाना क्षेत्र के एक गांव में रह रही प्रवासी परिवार की दो बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया था। हालांकि शुरुआत में आरोपियों द्वारा डराए जाने पर लड़कियों की मां ने सर्पदंश से मौत होना बताया था लेकिन पुलिस की जांच में इस मामले का खुलासा हो गया था। पुलिस ने लड़कियों की मां के बयान पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मूलरूप से बिहार के जिला दरभंगा के गांव महागही निवासी अरुण, गांव मुसहेरी निवासी फूलचंद, धयोकली निवासी दुखन पंडित और समस्तीपुर निवासी रामसुहाग को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने रिमांड के दौरान स्वीकार किया है कि उन्होंने शाम को ही इस घटना को अंजाम देने का षड्यंत्र रच दिया था।