दिल्ली हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने अपने आवास पहुंचे सिसोदिया
नयी दिल्ली, 3 जून (भाषा)
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए शनिवार को तिहाड़ जेल से अपने आवास पहुंचे। हालांकि, सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले उनकी पत्नी सीमा की तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने बताया कि सीमा ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’ (प्रतिरक्षा तंत्र से संबंधित रोग) से पीड़ित हैं और उन्हें पिछले महीने भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पार्टी सूत्रों ने कहा, ”उन्हें (सीमा को) लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया। सिसोदिया जेल वाहन में सुबह लगभग नौ बजकर 38 मिनट पर अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए एबी-17, मथुरा रोड स्थित आवास पहुंचे। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच घर के अंदर ले जाया गया।” सूत्रों ने कहा, ”पत्नी की तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जिसके कारण वह उनसे नहीं मिल सके।” दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार ‘आप’ नेता सिसोदिया को उनकी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी थी।