For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली नतीजों के बाद भाजपा ने छात्रों की बस सुविधा बंद कर दी : राजेंद्र शर्मा

10:10 AM Feb 12, 2025 IST
दिल्ली नतीजों के बाद भाजपा ने छात्रों की बस सुविधा बंद कर दी   राजेंद्र शर्मा
Advertisement

फरीदाबाद, 11 फरवरी (हप्र)
रोडवेज विभाग ने प्रदेश की 380 राजकीय और निजी आईटीआई में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग ट्रेड में प्रशिक्षण ले रहे 50 में से 40 हजार विद्यार्थियों के निशुल्क बस पास की सुविधा समाप्त करने का जो फरमान जारी किया है, वह पूरी तरह से तुगलकी है और इस फरमान से इन विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होगी, जिसके लिए सीधे तौर पर हरियाणा सरकार जिम्मेदार होगी। उक्त वक्तव्य आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश संगठन मंत्री पं. राजेंद्र शर्मा ने व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के नतीजों के तुरंत बाद इस तरह का तुगलकी फैसला जारी करना भाजपा की स्वार्थ की राजनीति को दर्शाता है। नायब सरकार का यह फैसला पूरी तरह से तुगलकी है और इससे 20 हजार छात्राओं सहित 40 हजार छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है, मात्र 100 दिन के शासनकाल पूरा होने के बाद सरकार ने अपना असली चेहरा दिखाना शुरू कर दिया और निशुल्क बस पास सुविधा समाप्त करने का फैसला पूरी तरह से छात्र विरोधी फैसला है, जिसका आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करती है। राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार अपना यह तुगलकी फरमान वापस ले, अन्यथा आम आदमी पार्टी छात्रों के हितों के लिए सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement