मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुख्यमंत्री सुक्खू के बाद अब हर्षवर्धन दुबई दौरे पर

07:17 AM Jan 29, 2024 IST

शिमला, 28 जनवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में विदेशी निवेश काे बढ़ावा देने के लिए अब उद्याेग मंत्री चार दिवसीय दुबाई दाैरे पर हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिसंबर में विदेशी निवेशकाें काे प्रदेश में निवेश के लिए लुभाने दुबई गए थे। अब उद्याेग मंत्री विभाग के अधिकारियाें के साथ दुबाई रवाना हाे गए हैं। उनका पहली फरवरी काे प्रदेश लाैटने का कार्यक्रम है। इस दाैरान वह दुबई में 100 से अधिक उद्याेगपतियाें से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे और प्रदेश में निवेश के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे।
उद्याेग मंत्री की अध्यक्षता में दुबई गए प्रतिनिधिमंडल में प्रधान सचिव उद्याेग आरडी नजीम सहित उद्याेग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति, अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा और दाे अन्य अधिकारी शामिल हैं। यह प्रतिनिमंडल दुबई में अर्न्स्ट एंड यंग एलएलपी, कैप्सा हेल्थकेयर, लीडर हेल्थकेयर एफजेडसीओ, 3-बी साइंटिफिक जीएमबीएच, निंगबो फोयोमेड मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स कंपनी लिमिटेड, 3-डी माइक्रोप्रिंट जीएमबीएच, 6-जी हेल्थ इंस्टीट्यूट जीएमबीएच इंस्टीट्यूट ,मेहुआ ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड, कैनन मेडिकल सिस्टम्स कॉर्पाेरेशन, केयरस्ट्रीम हेल्थ एसए, ओलंपस एमईए एफजेड एलएलसी, इनवाकेयर एक्सपोर्ट, नेवेना लेसकोवैक, कैनन मेडिकल सिस्टम्स कॉर्पाेरेशन, फ्रेसेनियस-काबी मिडिल ईस्ट एफजेड-एलएलसी, कार्ल जीस मेडिटेक एजी, एलेक्टा इंस्ट्रूमेंट एबी के अलावा वहां की कई नामी कंपनियाें के प्रतिनिधियाें से मिलकर उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेगा।
राज्य सरकार प्रदेश में निवेश काे बढ़ावा देने के लिए अपने स्तर पर कई प्रयास कर रही है। नई उद्याेग नीति भी तैयार की जा रही है। उद्याेगाें काे दी जाने वाली सुविधाओं में बढ़ाेतरी की जा रही है। निवेशकाें काे सुविधा प्रदान करने के लिए नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जा रहे हैं। जिसमें ऊना औऱ नालागढ़ में दाे इंडस्ट्रियल एरिया शामिल हैं। यहां पर केंद्र सरकार द्वारा मंजूर किए गए बल्क ड्रग फार्मा पार्क और नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क शामिल है। इन दाेनाें पार्काें के अस्तित्व में आने से पहले राज्य सरकार निवेशकाें के साथ संपर्क साध कर उन्हें प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित कर रही है।
प्रदेश में पर्यटन सेक्टर में भी निवेश की अपार संभावनाओं काे देखते हुए मुख्यमंत्री पहले ही दुबई में निवेशकाें से मिल चुके हैं। उद्याेग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने कहा कि विदेशी निवेशकाें काे प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement