मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अधिकारी बताकर कॉल करने के बाद स्कैनर भेजकर व्यापारी के खाते से 1.22 लाख उड़ाये

07:17 AM May 16, 2024 IST

सोनीपत, 15 मई (हप्र)
गांव बढ़मलिक में बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर के पास खुद को सीआरपीएफ अधिकारी बताकर कॉल करने के बाद स्कैनर भेजकर दो खातों से 1.22 लाख रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित से 100 बैग सीमेंट मंगवाने के नाम पर कॉल की थी। पुलिस ने सप्लायर के बेटे के बयान पर धोखाधड़ी व चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। गांव बढ़मलिक निवासी जतिन राणा ने राई थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता बलजीत सिंह राणा गांव के सामने बीसवां मील रोड पर राणा हार्डवेयर एवं बिल्डिंग मैटेरियल के नाम से दुकान चलाते हैं। उनके पिता के पास एक नंबर से कॉल आई और दूसरी ओर से कहा कि वह सीआरपीएफ कैंप में अधिकारी हैं। उन्हें कैंप के लिए 100 बैग सीमेंट की जरूरत है। वह पहले 17 हजार रुपये ऑनलाइन भेज रहे हैं। उसके बाद वह सीमेंट लेकर आने पर बाकी रुपये दे देंगे। इस पर उनके पिता ने उसका मोबाइल नंबर दे दिया था। उनके पास साइबर ठग ने कॉल की। ठग ने कहा कि आर्मी में अधिकारी होने के चलते वह सीधे खाते में रुपये नहीं भेज सकते। उन्हें स्कैनर से रुपये भेजने होंगे। इस पर ठग ने उनके पास एक स्कैनर भेज दिया। जिसके स्कैन करते ही उनके एक बैंक खाते से एक रुपये कट गया और दूसरे खाते में दो रुपये आ गये। फिर से उनके पास स्कैनर भेजा गया। जिस पर उनके एक बैंक खाते से कई बार में कुल 1,21,998 रुपये कट गये। तब उन्हें धोखाधड़ी का पता लगा। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल की। उसके बाद अब पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement