मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गोली लगने के बाद खर्रोट गैंग का सदस्य दबोचा

07:57 AM Jul 15, 2025 IST

होडल,14 जुलाई (निस)
एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात खर्रोट गैंग के सदस्य को पुलिस ने घायलावस्था में गिरफ्तार किया है। विभिन्न थानों में दर्ज 17 मामलों में वांछित है। आरोपी द्वारा पुलिस पार्टी पर चलाई गई एक गोली एसटीएफ इंचार्ज को लगी, लेकिन उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे उनकी जान बच गई। इस संबंध में मुंडकटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
मुंडकटी थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार एसटीएफ पलवल प्रभारी अनिल कुमार ने दी तहरीर में कहा है कि उनकी टीम गश्त पर बंचारी गांव के पास थी। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली की खर्रोट गैंग का सदस्य वांछित खतरनाक प्रवृति का अपराधी मानपुर गांव निवासी तरुण सेवली-मानपुर मार्ग पर देखा गया है। आरोपी ने पकड़ने गई मुंडकटी थाना पुलिस टीम पर भी फॉयरिंग की थी, जिस संबंध में भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज है। फिलहाल वह भागने की फिराक में मानपुर-सेवली मार्ग पर गौंछी ड्रेन के पास है। सूचना पर एसटीएफ की दो टीमों का गठन किया गया और मौके पर दबिश दी। एसटीएफ को आरोपी दिखाई दिया तो पुलिस को देखते ही आरोपी ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। गोली अनिल कुमार के सीने पर लगी, लेकिन उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, जिससे उनकी जान बच गई। जिसके बाद उन्होंने आरोपी के पैरों की तरफ गोली चला दी। गोली आरोपी तरुण के पैर में लगी। गोली लगने से घायल तरुण को तुरंत एसटीएफ टीम ने काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 17 संगीन मुकदमें दर्ज बताए गए हैं और आरोपी खर्रोट गैंग का सदस्य बताया गया है। मुंडकटी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ प्रभारी अनिल कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement