मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाभी पर हमले के बाद युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

06:18 AM Feb 14, 2025 IST

रतिया, 13 फरवरी (निस)
गांव हमजापुर में सिरसा जेल से पेरोल पर आए एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार देर शाम अपनी भाभी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और उसके बाद स्वयं जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हमले में घायल महिला हरजीत कौर पत्नी अवतार सिंह को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, गंभीर हालत के चलते उसका फतेहाबाद के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहर खाकर जीवनलीला समाप्त करने वाले दीदार सिंह का अंतिम संस्कार रुकवाकर पुलिस ने जांच के लिए शव अपने कब्जे में ले लिया। गांव हमजापुर के समीप खेत ढाणी में रहने वाला दीदार सिंह एनडीपीएस एक्ट के चलते सिरसा जेल की सजा काट रहा था। 5 फरवरी को ही पेरोल पर छूट कर घर आया था। बृहस्पतिवार शाम को अपनी भाभी हरजीत कौर के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान दीदार सिंह ने अपनी भाभी के सिर पर तेजधार हथियार से वार करके चोट मार दी, जिसके चलते वह बेहोश हो गई। उक्त महिला को बेहोशी की हालत में ही शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने कारण चिकित्सकों ने फतेहाबाद रैफर कर दिया था। वहां महिला की हालत काफी गंभीर है। भाभी को गंभीर चोट मारने के पश्चात दीदार सिंह ने भी अपने घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और आत्महत्या कर ली। शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर अंतिम संस्कार करने से रोक दिया है और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर
दी है।

Advertisement

Advertisement