मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेयर से कहासुनी के बाद एसई बैठक छोड़कर निकले

10:49 AM Sep 07, 2021 IST

गुरुग्राम, 6 सितंबर (हप्र)

Advertisement

नगर निगम की विभिन्न विंग में सलाहकार के तौर पर कार्य करने वाले रिटायर्ड अधिकारियों के कार्य की सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में खूब हंगामा हुआ। मेयर मधु आजाद और सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (एसई) रमेश शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक के बाद दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।

मेयर ने इसे अपमान बताते हुए एसई को तुरंत प्रभाव से चार्ज मुक्त कर स्थानांतरण करने की सिफारिश की है। बैठक में एक सलाहकार को हटाने का फैसला लिया गया जबकि दूसरे का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया। बैठक का आयोजन मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान मेयर ने एसई रमेश शर्मा से कुछ दिन पहले एक साइट विजिट करने के निर्देश के बाबत जानकारी मांगी तो एसई ने इनकार कर दिया। एसई रमेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने साइट विजिट के लिए एक्सईएन की ड्यूटी लगा दी। इस पर मेयर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि साइट विजिट करने के लिए उन्हें कहा गया था, एक्सईएन को नहीं। इस पर दोनों के बीच शुरू हुई नोकझोंक तीखी तकरार में बदल गई, बाद में एसई बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए। एसई पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए नाराज मेयर ने तुरंत प्रभाव से उन्हें चार्ज मुक्त करने तथा दूसरे स्थान पर तबादला करने की अनुशंसा कर दी। बाद में मेयर ने कहा कि सही ढंग से कार्य नहीं करने वालों की नगर निगम में कोई जगह नहीं है तथा उन्हें तुरंत प्रभाव से निगम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर तीन माह में उनके द्वारा सलाहकारों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही सभी सलाहकार अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की रिपोर्ट सीधे मेयर कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करने तथा भविष्य में भी किए जाने वाले कार्यों की जानकारी मेयर कार्यालय को देने के निर्देश भी दिए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कहासुनीछोड़करनिकले