मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

85 दिन बाद पीएसईबी की छत से उतरे 3 टीचर्स

07:00 AM Sep 09, 2021 IST

मोहाली, 8 सितंबर (निस)

Advertisement

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की छत पर पिछले 85 दिन से पेट्रोल लेकर बैठे तीन शिक्षक बुधवार को नीचे उतर आए। छत से नीचे आने पर कुलविंदर सिंह नाडू, बेअंत, राजा औलख का परिवारिक सदस्यों व धरना दे रहे शिक्षकों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। परिवार से मिल कर सबके आंसू निकल आए। नीचे उतरे शिक्षकों ने कहा कि ये उन सब शिक्षक परिवारों की जीत है जो पिछले 18 साल स्थायी नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे है।

ध्यान रहे कि पिछले 85 दिन से शिक्षक स्थायी नौकरी की मांग को लेकर पीएसईबी के बाहर धरने पर बैठे हैं। बीती रात पंजाब सरकार की ओर से 8393 पोस्टों को स्थायी करने के लिए विभागीय नोटिफिकेशन जारी कर दिया। जिसके बाद शिक्षक नीचे उतरे है। हालांकि शिक्षकों की ओर से कहा गया है कि अभी धरना नहीं उठाया जाएगा। कुलविंदर सिंह,बेअंत,राजा ने कहा कि परिवार ने बहुत साथ दिया। घर में कोई बात भी हो जाती थी तो उनको नहीं बताया जाता था। छत पर बारिश, धूप, गर्मी सब सहा लेकिन हौंसला बुलंद था क्योंकि सरकार से अपना हक लेना था। शिक्षकों के नेताओं दविंदर सिंह संधू, हरप्रीत कौर, गगन ने कहा कि तेरह हजार शिक्षकों को रोजगार दिलवाना है। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से 70 फीसदी मांग को पूरा किया गया है।

Advertisement

डीसी दफ्तर पर धरना आज

मोहाली (निस) : किसान रोड संघर्ष कमेटी द्वारा जिले से होकर निकलने वाली नेशनल हाईवे के लिए एक्वायर की जाने वाली जमीन की मार्केट रेट से कई गुना कम कीमत मिलने के विरोध में वीरवार को डीसी दफ्तर पर धरना दिया जाएगा। धरने प्रदर्शन के दौरान जिले के अलावा प्रदेश भर के किसान शामिल होंगे। कमेटी के जिला को-ओर्डीनेटर गुरदयाल सिंह बुट्टर ने कहा कि प्रशासन ने अगर उनकी मांगें नहीं मानी तो कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों की तर्ज पर पक्का धरना लगा दिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
टीचर्सपीएसईबी