मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

7 साल की तल्खियों के बाद प्यार की पुकार, हसीन जहां ने शमी को कहा "मरते दम तक निभाऊंगी रिश्ता"

12:19 PM Jul 05, 2025 IST
वीडियोग्रैब इंस्टाग्राम अकाउंट @hasinjahanofficial

चंडीगढ़, 5 जून (वेब डेस्क)

Advertisement

Hasin Jahan: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच लंबे समय से कानूनी और व्यक्तिगत विवाद चल रहा है। इस बीच, हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबे चौड़े मैसेज के साथ एक पोस्ट डाली है, जिसमें वह शमी के प्रति प्यार के इजहार के साथ-साथ दोनों के बीच के खटास के कारणों को भी गिना रही हैं।

हसीन जहां ने ‘तेरे लिए मैं, मेरे लिए तू...’ गाने पर एक क्लिप साझा की है। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक लंबा भावनात्मक संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने मोहम्मद शमी के लिए "I Love You" कहा। उन्होंने यह भी लिखा कि बीते सात वर्षों से जारी कानूनी लड़ाई में किसी को कुछ हासिल नहीं हुआ है।

Advertisement

हसीन जहां ने संदेश में लिखा, "डोंट वरी माय लव", मरते दम तक हम एक मज़बूत रिश्ता निभाएंगे इंशा अल्लाह, बस डिसाइड आपको करना है वो मज़बूत रिश्ता कैसा होगा!

7 साल से हम लोग लीगल बैटल में इन्वॉल्व्ड हैं।
क्या फायदा हुआ आपको?
कैरेक्टरलेस, ग्रीडी, मीन माइंडेड होने के कारण आपने अपना खुद का ही परिवार बर्बाद कर दिया।

कितने क्रिमिनल्स खरीदे आपने हमें मारने के लिए, बदनाम करने के लिए, परेशान करने के लिए, हर जगह से हराने के लिए — कुछ हासिल हुआ आपको?
जो पैसे हरामखोरों को दिए, वेश्‍याओं पर लुटाए — वही पैसे अगर आपने अपनी बेटी की एजुकेशन, लाइफ और फ्यूचर के लिए खर्च किए होते और मुझे अच्छी ज़िंदगी दी होती — तो कितना अच्छा होता।
गुनाह से भी बच जाते और हम एक इज़्ज़त की अच्छी ज़िंदगी जी सकते थे।

देखो, अल्लाह ने मुझे कितनी हिम्मत, बर्दाश्त और सब्र दिया है — मैं अब भी हक की लड़ाई में खड़ी हूं।
आप पूरी दुनिया के क्रिमिनल्स का साथ ले लो, फिर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे — क्योंकि मेरा साथ सुप्रीम पावर अल्लाह का है — शुकर, अल्हम्दुलिल्लाह।

आपने मेल डॉमिनेटेड सोसाइटी का फायदा उठाया और खुश हैं कि असामाजिक लोग मुझे गलत कहते हैं,
मैं क़ानून का सहारा लेकर हमारे सारे हक़ लूंगी और खुश रहूंगी इंशा अल्लाह।

अब आप ही सोचिए — कौन सा सपोर्ट ज़्यादा अच्छा है — सामाजिक या कानूनी?

लेकिन याद रखना — जितने भी असामाजिक लोग आपको मोरल सपोर्ट दे रहे हैं, वो आपके गुनाहों पर सपोर्ट दे रहे हैं।
जिस दिन आपका बुरा वक़्त शुरू होगा — यही लोग आपका जीना हराम कर देंगे इंशा अल्लाह, यक़ीन रखिए।

यह भी पढ़ें: Alimony: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां बोलीं, महीने में सिर्फ 4 लाख रुपये से क्या होगा

बता दें, हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को आदेश दिया था कि वे अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी को हर महीने चार लाख रुपये का गुजारा भत्ता दें। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हसीन ने इसे "कम" बताया था, लेकिन अब उनके पोस्ट में उनके बदले हुए भावनात्मक रुख की झलक मिल रही है।

गौरतलब है कि शमी और हसीन की शादी 2014 में हुई थी, लेकिन 2018 में हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश, और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। यहां तक कि उन्होंने शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए, हालांकि बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।

Advertisement
Tags :
haseen jahanhaseen jahan shami controversyhasin jahanhasin jahan shami controversyHindi NewsMohammed Shamiमोहम्मद शमीहसीन जहांहसीन जहां शमी विवादहिंदी समाचार