मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लव मैरिज के 2 वर्ष बाद युवती घर से गायब

11:38 AM Jul 14, 2024 IST

रेवाड़ी, 13 जुलाई (हप्र)
लव मैरिज कर ससुराल आई युवती दो वर्ष बाद अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर गढ़ी बोलनी पुलिस चौकी में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान की तहसील खेतड़ी निवासी कुलदीप गुर्जर ने कहा कि वह बावल की एक कंपनी में काम करता है और गांव कसौला में किराये के घर में पत्नी सोनू व पिता हंसराज के साथ रहता है। उसने सोनू के साथ दो वर्ष पूर्व लव मैरिज की थी। परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। 11 जुलाई को वह ड्यूटी पर गया हुआ था और उसके पिता किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। पत्नी सोनू घर पर अकेली थी। शाम को जब उनके पिता घर पहुंचे सोनू गायब मिली। उसकी सभी जगह तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें दोपहर को सोनू घर से बाहर जाती दिखाई दे रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement