17 घंटे तलाशी में कुछ लाख रुपये और ज्वेलरी के खाली बॉक्स मिले
पानीपत, 14 फरवरी (हप्र)
पानीपत में भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के आवास पर ईडी की रेड बृहस्पतिवार देर रात को करीब 12.20 बजे तक चली। करीब 17 घंटे बाद यह समाप्त हुई। बताया जा रहा है कि घर से कुछ लाख रुपये कैश अौर ज्वेलरी के काफी संख्या में खाली बॉक्स मिले हैं। टीम ने बाहर से कारीगर को बुलाकर जिस अलमारी का ताला खुलवाया था, उसी अलमारी में कैश व ज्वेलरी के खाली बॉक्स मिले। जांच में भाटिया के घर पर पांच गाडियां भी मिली हैं। ईडी की टीम नीतिसेन भाटिया के घर से तीन बॉक्स और एक थैले में कुछ सामान डालकर लेकर गई। हालांकि, इनमें क्या सामान था, इसे लेकर जानकारी नहीं दी गई है।
वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के घर पर ईडी की टीम बृहस्पतिवार को सुबह साढे सात व 8 बजे के बीच पहुंची थी। टीम सदस्य घर पर जांच करते रहे और देर रात को करीब 12.20 बजे रवाना हुए। सूत्रों के अनुसार, टीम घर के सामान की लिस्ट और कुछ ओरिजिनल दस्तावेजों की फोटोकॉपी करके लेकर गई है। पानीपत में रेड के दौरान घर पर वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया, पूर्व सांसद संजय भाटिया और परिवार की महिलाएं मौजूद थीं।
रूटीन जांच थी : संजय भाटिया
ईडी की कार्रवाई के बाद घर से निकले पूर्व सांसद संजय भाटिया ने कहा कि टीम की यह रूटीन जांच थी। हिमाचल के पांवटा साहिब में पहले भी चेकिंग की गई थी। उनके पास जो जानकारी है और उसी हिसाब से वे पड़ताल कर रहे हैं। टीम ने बहुत ईमानदारी से काम किया है और टीम जांच से संतुष्ट है। टीम को कुछ भी गलत नहीं मिला है। टीम की जांच की वजह से घर वालो को कोई परेशानी नहीं हुई। बता दे कि वरिष्ठ भाजपा नेता नीतिसेन भाटिया, पूर्व सांसद संजय भाटिया के मौसा हैं और संजय भाटिया ने बताया कि रेड की सूचना मिलने पर ही वे मौसा के घर पहुंचे थे।