मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आफताब अहमद ने शुरू की जन न्याय यात्रा कहा-सरकार कर रही मेवात की अनदेखी

07:10 AM Jul 02, 2024 IST
गुरुग्राम में सोमवार को जिला नूंह में अपनी जन यात्रा के दौरान विधायक आफताब अहमद लोगों की समस्याएं सुनते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 1 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने सोमवार को भाजपा पर मेवात के साथ अन्याय का आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दस साल से भाजपा सरकार में हो रही मेवात की उपेक्षा किसी से छिपी नहीं है। भाजपा की मेवात के प्रति न नीति अच्छी है, न नियत सही है और न इनका नेतृत्व यहां के लिए कुछ अच्छा करना चाहता है।
इलाके को न्याय मिले इसलिये विधायक आफताब अहमद ने जन नयाय यात्रा शुरू करने की घोषणा की है, जिसके बाद विधायक ने बीबीपुर, सुल्तानपुर, ढेंकली, कलिंजर ठेकड़ा आदि में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुना और उनको लिखते हुए स्थाई समाधान कराने तक संघर्ष का ऐलान किया। इस जन न्याय यात्रा में विधायक आफ़ताब अहमद नूंह ज़िले के साथ-साथ प्रदेश में कई जगह पहुंचेंगे। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि दस साल हो गये भाजपा-जजपा या फिर अब भाजपा सरकार में कोई एक बड़ा काम नहीं हुआ, कोई परियोजना नई नहीं मिली, नई छोड़ो पुरानी पूरी नहीं की और तो और वो भी छोड़ो पुरानी चीजों को ही दुरुस्त नहीं किया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए के काम को बीच में ही सत्ता परिवर्तन के बाद रोक दिया गया। अहमद ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि विकास तो छोड़ो, मेवात का भाईचारा भी इस सरकार के राज में निशाने पर साजिश के तहत लिया गया।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने ज़िला प्रशासन, चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, विधानसभा से लेकर धरना प्रदर्शन करके सरकार को पूरी तरह मेवात के विकास और न्याय के लिए प्रेरित किया था। उनके साथ पीसीसी सदस्य महताब अहमद सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement