आफताब अहमद ने बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक से की मीिटंग
गुरुग्राम, 22 जुलाई (हप्र)
नूंह की समस्याओं के निधान के लिए कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक आफताब अहमद ने सोमवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा से बैठक की। बैठक में विधायक ने पूरे तत्काल प्रभाव से सुधार के लिए कहा है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि गर्मी में पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए इसका समाधान प्राथमिकता पर किया जाये। उन्होंंने बताया कि उपमंडल कार्यालय सोहना के 33 केवी सबस्टेशन, रोजका मेव से चल रहे हैं। 33 केवी रोजका मेव बिजली घर में 220 केवी सबस्टेशन पचगांवा से आती है जिससे 33 केवी सब स्टेशन इंडरी ( 10 KM ) व 33 केवी सबस्टेशन सिलानी को जोड़ दिया है जिससे लाइन के तार व जम्फर बार-बार टूट जाते हैं। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि 33 केवी घासेड़ा व 33 केवी सबस्टेशन उजीना से भी विभिन्न गांव जैसे घासेड़ा, छपेडा, छछेड़ा, कीरा, आलदुका, कुर्थला, बाजडका, उजीना, जयसिंहपुर, ढेंकली, बीबीपुर, संघेल, कैराका, नौशेरा, चिलावली, देवला, भापावली व अन्य गांव भी बिजली समस्याओं से परेशान हैं। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने विधायक आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर तत्काल प्रभाव से सुधार करने की कारवाई होगी।