मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दलित समाज नेेेे कांग्रेस से राज्यसभा सीट देने की उठायी मांग

07:23 AM Jun 13, 2024 IST
भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते दलित संगठनों के प्रतिनिधि। -हप्र

भिवानी, 12 जून (हप्र)
विभिन्न दलित सामाजिक संगठनों ने हरियाणा से खाली हुई राज्यसभा सीट से अनुसूचित जाति से वाल्मीकि व धानक समाज के किसी व्यक्ति को राज्यसभा में भेजने की मांग कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से की है। आज की बैठक में दलित सामाजिक संगठन हरियाणा वाल्मीकि महासभा के महासचिव दीपेश सारसर एडवोकेट, कुलदीप कांगड़ा, हरियाणा प्रदेश चमार महासभा के जिला महासचिव राम अवतार सभ्रवाल, युवा प्रदेश प्रभारी विजय दहिया एडवोकेट, एडवोकेट मंजू जनागल, धानक समाज से एडवोकेट अनिल खंगवाल, सतीश मोरवाल, टपरीवास समाज से प्रदेश सचिव गोविन्द मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपेश सारसर ने कहा कि दलित समाज जब-जब कांग्रेस से दूर हुआ है, कांग्रेस को राजनीतिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हरियाणा की सभी दस सीटें हार गई थी। अब दलित समाज कांग्रेस के साथ जुड़ा तो 5 सीटें कांग्रेस जीत गई। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी ने जब कांग्रेस संदेश यात्रा निकाली थी तो उस दौरान हरियाणा की 36 बिरादरी को कांग्रेस के साथ जोड़ने का काम किया था। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के मतदाताओं ने इस चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस का दिल खोलकर समर्थन किया है। अब ऐसे में कांग्रेस हाईकमान को चाहिए कि वह खाली हुई राज्यसभा सीट से वाल्मीकि या धानक समाज के किसी व्यक्ति को प्रतिनिधित्व देकर राज्यसभा में भेजे।

Advertisement

Advertisement