कत्ल मामले में गिरफ्तार अफ्रीकी युवक ने जेल में की खुदकुशी
मोहाली, 21 नवंबर (हप्र)
अपनी महिला मित्र की हत्या मामले में गिरफ्तार एक अफ्रीकन युवक ने बुधवार की देर रात सन्नी एनक्लेव पुलिस चौकी की हवालात में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह है कि हवालात में फंदा लगाना नामुमकिन है लेकिन उसके बावजूद थाना पुलिस की मौजूदगी में इतनी बड़ी वारदात होना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करती है। मृतक अफ्रीकन की पहचान जेवियर चिकोपेला निवासी जांबिया अफ्रीका के तौर पर हुई है। उसे खरड़ सिटी थाना पुलिस ने उसकी महिला मित्र नूरो मारिया की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ खरड़ सिटी थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। उसे पूछताछ के लिए सन्नी एनक्लेव पुलिस चौकी में लाया गया था जहां उसने खुदकुशी कर ली। जेवियर की खुदकुशी के बाद थाना पुलिस के हाथ पांव फूल गए। एसएसपी दीपक पारीक, एसपी सिटी हरबीर अटवाल व एसपी दिहाती मनप्रीत सिंह सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे। इस मामले में जुडिशियल जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान खरड़ अदालत से क्षेत्र मजिस्ट्रेट तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। दोनों चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर के छात्र थे। जांच में सामने आया कि 14 नवंबर को तनजानिया की विदेशी छात्रा नूरो मारिया का शव क्राऊंन सिटी खानपुर खरड़ में मिला था। पुलिस द्वारा पहले इस मामले को आत्महत्या का मामला समझा जाता रहा परंतु शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सामने आया कि नूरो मारिया का कत्ल किया गया है। उसकी गर्दन पर निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार नूरो मारिया की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि नूरो और जेवियर आपस में अच्छे दोस्त थे और इकट्ठे ही घूमते फिरते थे। पुलिस ने जांच आगे बढाई तो नूरो के अन्य साथियों ने बताया कि उसका जेवियर से कनेक्शन था। जेवियर अक्सर उसके घर आता-जाता था। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक की तो जेवियर के पिछले तीन चार दिन में उसके घर पर काफी आना-जाना रहा। पुलिस ने पहले उसे शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में जेवियन ने माना कि उसने ही नूरो की हत्या की है।
अफ्रीकन युवक की हवालात में मौत हो जाने के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। सरकारी अस्पताल खरड़ के एसएमओ डाॅक्टर परमिंदरजीत सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल मोहाली की फोरेंसिक विशेषज्ञ डाॅक्टर ताजवीर कौर, डाॅक्टर आलमवीर सिंह हड्डियों के विशेषज्ञ, डाॅक्टर सोनिया सैनी एमरजेंसी ड्यूटी अफसरों के बोर्ड द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है।
मामले की जांच की जा रही है। मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। हत्या के मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया था। हवालात में उसने खुदकुशी कर ली। जांच से पहले अभी कुछ नहीं कह सकता।
-मनप्रीत सिंह, एसपी रूरल मोहाली