चार दिन बाद फिर कांपा अफगानिस्तान, भूकंप से कई घर जमींदोज
चाहाक, 11 अक्तूबर (एजेंसी)
अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में चार दिन बाद फिर भूकंप आ गया। गत शनिवार को भूकंप से यहां 2000 से अधिक लोगों की जान चली गयी थी। कई घर खंडहर में तब्दील हो गए थे। बुधवार सुबह यहां फिर भूकंप (6.3 तीव्रता) के झटकों से कई मकान जमींदोज हो गए। इस दौरान 80 लोग घायल हो गये। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि बुधवार को आए भूकंप का केंद्र हेरात से 28 किलोमीटर दूर बाहरी इलाके में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप से फिलहाल किसी के जान गंवाने की सूचना नहीं है क्योंकि यहां के सभी लोग शनिवार को भूकंप आने के बाद से शिविरों में रह रहे हैं। शनिवार को आए 6.3 तीव्रता वाले भूकंप का केन्द्र प्रांतीय राजधानी से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। उस भूकंप के बाद से इलाके में कई बार तेज झटके आ चुके हैं। तालिबानी अधिकारियों ने बताया कि शनिवार के भूकंप में पूरे हेरात में दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हैं। लोगों ने बताया कि भूकंप के वक्त जो पुरुष काम के सिलसिले में बाहर गए थे उन्हें छोड़कर कोई भी जीवित नहीं बचा। तालिबान ने बताया कि 20 गांव में कम से कम दो हजार मकान तबाह हो गए हैं। भूकंप प्रभावित क्षेत्र में बस एक सरकारी अस्पताल है।