अफगानिस्तान : काबुल हवाई अड्डे पर जुटे सैकड़ों लोग, विमान में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की; 5 की मौत!
काबुल, 16 अगस्त (एजेंसियां)अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लोग देश छोड़ने की कोशिश में लगे हैं। देश से जान बचाकर भागने की कोशिश में अफगानी नागरिकों ने काबुल हवाई अड्डे पर अफरातफरी मचा दी है। एयरपोर्ट पर गोलियों की आवाजें भी सुनी गयीं। लोगों को एयरपोर्ट की दीवारों को फांदकर खड़े विमानों की ओर दौड़ते हुए दिखाई देखा गया। अमरिकी उड़ान के बाद काबुल में एयरस्पेस बंद कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काबुल हवाईअड्डे पर कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। सैकड़ों लोग जबरन विमानों में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने पांच लोगों के शवों को एक वाहन में ले जाते देखा था। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि पीड़ितों की हत्या गोलियों से की गई या भगदड़ में हुई। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी सैनिकों ने पहले भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं। मौतों पर टिप्पणी करने के लिए अधिकारी तुरंत उपलब्ध नहीं थे। काबुल हवाईअड्डे पर सोमवार को सैकड़ों लोगों को एक-दूसरे को विमान में चढ़ने के लिए धक्का देते देखा गया।