अफगानिस्तान संकट : ड्राई फ्रूट 40 फीसदी महंगा
लुधियाना, 29 अगस्त (निस)
तालिबान द्वारा अफगानिस्तान से होने वाले निर्यात और आयात पर रोक लगा देने से भारत में ड्राई फ्रूट बहुत महंगा बिकने लगा है। ड्राई फ्रूट का व्यापार करने वालों से मिली जानकारी अनुसार गत एक माह से ड्राई फ्रूट्स के अफगानिस्तान से नहीं आने के कारण उसकी कीमत में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
पंजाब में ड्राई फ्रूट के प्रमुख व्यापारी बिन्नी बत्रा ने बताया कि व्यजंनों के मूल्य में बढ़ोतरी होनी तय है। ड्राई फ्रूट्स और मसालों की कीमतों में बढ़ोतरी का असर रेस्तरां पर भी पड़ा है। त्योहारी मौसम में पकवानों पर बढ़ती कीमतों का असर पड़ सकता है।
600 वाला बादाम अब बिक रहा 1100 में
ड्राई फ्रूट व्यापारी बिन्नी बत्रा के अनुसार कुछ सप्ताह पहले 600 रुपये प्रति किलो बिकने वाला बादाम अब 1000-1100 रुपये, करीब 1000 रुपये प्रति किलो बिकने वाली अंजीर अब 1500 रुपये, 500 रुपये बिकने वाली किशमिश 800 रुपये, 700 रुपये में बिकने वाला काजू अब 1100 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है।