मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हकृवि में पढ़ रहे अफगानी छात्र बोले हम सुरक्षित, बस परिजनों की चिंता

03:33 PM Aug 18, 2021 IST

हिसार, 17 अगस्त (निस)

Advertisement

अफगानिस्तान से चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) में एमएससी करने वाले विद्यार्थियों जिया उल हक व मोहम्मद रफी ने बताया कि भारत में हम सब बिल्कुल सुरक्षित हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन का पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है, लेकिन उनको परिजनों की चिंता सताए जा रही है।

विवि के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और आपके परिजनों से बात करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा ने बताया कि अफगानिस्तान में मौजूदा हालात के चलते इस समय विवि प्रशासन की ओर से अफगानी विद्यार्थियों को हर प्रकार की मदद मुहैया करवाई जा रही है। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि विश्वविद्यालय में इस समय 12 अफगानी विद्यार्थी विभिन्न कोर्सों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आए हुए हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अफगानीचिंताछात्रपरिजनोंसुरक्षितहकृवि