For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गरीबों के लिए किफायती आवास योजना शुरू : विवेक जोशी

08:04 AM Jan 30, 2025 IST
गरीबों के लिए किफायती आवास योजना शुरू   विवेक जोशी
मुख्य सचिव विवेक जोशी की फाइल फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 29 जनवरी (ट्रिन्यू)
प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 (पीएमएवाई-यू 2.0) के तहत गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विजन के तहत इस योजना का क्रियान्वयन सुचारू रूप से किया जा रहा है।
हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति (एसएलएसएमसी) की बैठक में कहा कि योजना का लाभ बिना किसी बाधा के जरूरतमंदों तक पहुंचे। उन्होंने वित्तीय अनियमितताओं को रोकने के लिए ओटीपी-आधारित सत्यापन प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 15,256 लाभार्थियों को एक मरला प्लॉट आवंटित किए गए हैं। योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी वर्गों को प्राथमिकता मिलेगी, साथ ही विधवाओं, दिव्यांगों और अन्य कमजोर समूहों को भी विशेष लाभ दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement