Bollywood Gossip : मराठी एक्ट्रेस से अफेयर या अलग लाइफस्टाल... 37 साल की शादी इसलिए खत्म कर रहे हैं गोविंदा-सुनीता
चंडीगढ़, 25 फरवरी (ट्रिन्यू)
Bollywood Gossip : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, यह कपल कथित तौर पर 37 साल की शादी के बाद तलाक लेने जा रहा हैं।
खबरों के अनुसार, पिछले कुछ समय से गोविंदा और सुनीता के बीच अनबन चल रही है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस अटकलबाजी के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों का कहना है कि अलग-अलग लाइफस्टाइल के चलते गोविंदा और सुनीता के बीच दूरियां बढ़ रही हैं।
वहीं, ऐसी भी अफवाहें है कि गोविंदा का एक मराठी अभिनेत्री के साथ कथित अफेयर चल रहा है, जिसके कारण उनके रिश्ते में दरार आ गई है। हाल ही में सुनीता ने इस बात का खुलासा किया था कि वो कुछ समय से अलग-अलग घरों में रह हैं।
सुनीता ने बताया था, "हमारे पास दो घर हैं- हमारा फ्लैट और उसके सामने एक बंगला। मैं अपने बेटे और बेटी के साथ फ्लैट में रहती हूं, जबकि गोविंदा बंगले में रहना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें देर रात तक चैट करना और मीटिंग करना पसंद है। सुनीता ने कहा, "उन्हें बात करना बहुत पसंद है, इसलिए वे लोगों को इकट्ठा करते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं।"
जब गोविंदा के रोमांटिक पक्ष के बारे में पूछा गया तो सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैंने उनसे कहा है कि अगले जन्म में वे मेरे पति नहीं होने चाहिए। वे कभी छुट्टियां नहीं मनाते। मुझे अपने पति के साथ बाहर जाकर पानी-पूरी जैसे स्ट्रीट फूड खाना पसंद है लेकिन वे हमेशा काम में व्यस्त रहते हैं। मुझे एक भी बार ऐसा याद नहीं आता जब हम साथ में कोई फिल्म देखने गए हों।"
गौरतलब है कि गोविंदा और सुनीता ने मार्च 1987 में शादी की लेकिन 1988 में अपनी बेटी टीना के जन्म तक उन्होंने अपनी शादी को गुप्त रखा। बाद में, दंपति ने 1997 में अपने बेटे यशवर्धन का स्वागत किया।