For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अधिवक्ताओं का कोर्ट परिसर के बाहर धरना जारी, 12 सदस्यीय कमेटी का गठन

09:52 AM Sep 17, 2024 IST
अधिवक्ताओं का कोर्ट परिसर के बाहर धरना जारी  12 सदस्यीय कमेटी का गठन
कोर्ट परिसर के बाहर गोल चक्कर पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे अधिवक्ता।-निस
Advertisement

रोहतक, 16 सितंबर (निस)
पुलिस प्रशासन के खिलाफ जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का धरना 15वें दिन भी कोर्ट परिसर के बाहर गोल चक्कर पर जारी रहा। अधिवक्ताओं के धरने पर होने के चलते अदालतों में कामकाज प्रभावित रहा। सोमवार को धरना स्थल पर जनरल हाउस की बैठक प्रधान अरविंद श्योराण की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आगामी रणनीति तय की गई। पुलिस प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने रोष प्रकट करते हुए 12 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया। बार प्रधान अरविंद श्योराण ने बताया कि बार काउंसिल के चेयरमैन डॉ. विजेन्द्र सिंह अहलावत ने भी फोन पर इस प्रकरण पर बातचीत की और आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। जिसके बाद बार एसोसिएशन दो दिन वर्क सस्पेंड रखने का भी निर्णय लिया है। दरअसल रेलवे रोड पर जमीन के खरीद परोख्त मामले को लेकर पुलिस द्वारा अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जबकि अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस जानबूझ कर ज्यादती कर रही है। अधिवक्ताओं ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की। वकीलों ने चेताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है उनका धरना जारी रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement